Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केवल उज्ज्वला गैस योजना वालों को ही मिलेगी सब्सिडी.p10news

 

मंदीप एम. गोरडवार,मुख्य संपादक (EDITOR In CHIEF)

केवल उज्ज्वला गैस योजना वालों को ही मिलेगी सब्सिडी.  

 नई दिल्ली!दिं,04:- महागाई की मार से परेशान लोंगो के लिए केंद्र सरकार की और से एक बुरी खबर दी गई है!  पिछले काफी समय से सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी घटा रही थी, लेकीन अब इसे पुरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया गया है! सरकार अब सिर्फ उज्ज्वला योजना से मिले गैस सिलिंडर पर ही 200 रुपये की सब्सिडी देगी!तेल सचिव पंकज जैन ने कहा है की एलपीजी सब्सिडी केवल सिमित लाभार्थीयों के लिए उपलब्ध है!बाकी उफभोक्ताओं को बाजार मुल्य का भुगतान करना पडेगा! उन्होंने कहा है की,जुन 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है!केवल वही सब्सिडी दी जाती है,जिसकी घोषणा  वितमंत्री निर्मला सितारमण जी ने मार्च में की थी! रसोई गैस पर एलपीजी सब्सिडी केवल नौ करोड गरिब महीलाओं और अन्य लाभार्थीयों के लिये उपलब्ध हैं!जिने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुक्त कनेक्शन मिला है! पंकज जैन ने कहा है की कोरोना महामारी के शुरुवाती दिनों से एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए कोई सब्सिडी नहीं थी!तब से वही सब्सिडी है, जो अब उज्ज्वला लाभार्थीयों के लिये पेश की गई थी!हाल ही में सब्सिडी के फैसले की घोषणा करते हुए वित मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा था की,हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड से अधिक लाभार्थीयों को प्रती गैस सिलिंडर (12 सिलिंडर तक)200 रुपये की सब्सिडी देंगे!इस से हमारी माताओं और बहनो को मदत मिलेगी! इससे सालाना करिब 6,100 करोड का राजस्व प्रभावित होगा!बता दे की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 मे शुरू हुई थी! इससे ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए रसोई गैस जैसे स्वच्छ खाना पकाने के इंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश से शुरु किया गया था!ये महीलाए पहीले खाना पकाने के लिए लकडी,कोयला या गोबर के उपले का इस्तमाल करती थी!इसके चलते  महीलाओं के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड रहा था!

Post a Comment

0 Comments