Header Ads Widget

Responsive Advertisement

घरेलू एंव कमर्शियल गैस सिलेंडर की फिर बढी कीमतें…p10news

एम.एम.गोरडवार, मुख्य संपादक (EDITOR In CHIEF)


 नई दिल्ली,मई के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है। घरेलू सिलेंडर एक बार फिर महंगा हुआ है। वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि मई महीने मे दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। इससे पहले 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और आज भी घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढोतरी की गई है।

लगातार पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें महंगी होने से परेशान पब्लिक एलपीजी के बढ़ते दामो परेशान है। अभी बीते 7 मई को घरेलू सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया था। इससे देश के अधिकतर शहरों में घरेलू सिलेंडर का भाव 1000 रुपये के पार पहुंच गया, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो अब दिल्ली में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार हो गयी है। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है। बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा। 7 मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ था। आज इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई है। अब 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2354, कोलकाता में 2454, मुंबई में 2306 और चेन्नई में 2507 का मिल रहा है।
गौरतलब है कि 1 मई को कमर्शियल सिलेंडर मे करीब 100 रुपये की बढोतरी हुयी थी। वहीं, मार्च महीने में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक साल में कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 750 रुपये की वृद्धि हुई है। घरेलू एंव कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का असर सीधा सीधा घरेलू उपभोक्ताओं पर पडता है,जिसके कारण महिलाओं की रसोई का स्वाद और बजट दोनो बिगड़ रहे है।

Post a Comment

0 Comments